-महिलाएं, बच्चों से लेकर हर वर्ग दे रहा जनसंघर्ष पद यात्रा को समर्थन
जयपुर, 13 मई : पारा भले ही 40 पार हो लेकिन सचिन पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा में शामिल लोगों पर इसका जरा भी असर होता नजर नहीं आ रहा है। इसे लोगों को उत्साह कहें या फिर उनका जुनून कि तपती धरा पर कई लोग पैदल झूमते हुए चल रहे हैं, तो कई देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए। दिव्यांगों का भी उत्साह देखते ही बन रहा है। एक दो नहीं कई जगह दिव्यांग अपने ट्रीसााइकिल से यात्रा में साथ चलते हुए पायलट का उत्साह बढ़ा रहे हैं। पायलट की लोगों के बीच अच्छा क्रेज है और शायद यही कारण हैं कि महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग से लेकर हर वर्ग उनकी यात्रा को समर्थन ही नहीं कर रहा बल्कि नाचते-गाते इंजॉय करते हुए लगातार आगे बढ़ रहा है। तीसरे दिन यात्रा ने अजमेर जिले से जयपुर में इंट्री की और लगातार जगह-जगह लोग एकत्रित होकर सचिन का स्वागत कर रहे हैं, तो वह भी लोगों के मुद्दे उठाकर उसका निदान करने का दंभ भर रहे हैं।
करप्शन व पेपर लीक मामले को लेकर चल रही पायलट की यात्रा तीसरे दिन नानोदा में रात्रि विश्राम के लिए रूकी। भीषण गर्मी व आंधी, लू के बीच चल रही यात्रा सुबह रवाना होती है और करीब तीन घंटे बाद उसे विश्राम दिया जाता है। इसके बाद शाम को रवाना होकर यात्रा करीब साढ़े सात बजे फिर विश्राम की ओर बढ़ती है। यात्रा 15 मई को जयपुर पहुंचेगी और यहां पर पायलट विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। जैसे-जैसे सूर्य की तपन बढ़ रही और पायलट के कदम राजधानी की ओर बढ़ रही वैसे-वैसे उनके तेवर अपनी सरकार के खिलाफ तीखे होते जा रहे हैं। बताया जाता है कि 15 मई को महापुरा के करीब जब यात्रा पहुंचेगी तो यहीं पर पायलट विशाल जनसमूह को संबोधित कर एक बार फिर करप्शन व पेपर लीक मामले को लेकर ठोस कदम उठाने एवं संबंधित के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपनी आवाज मुखिर करेंगे।
जगह-जगह लग रहा जाम
शनिवार को जब पायलट की यात्रा जयपुर के लिए निकली तो कई जगह जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। बावजूद जाम में फंसे लोग भी पायलट को देखकर नारेबाजी करते नजर आए। युवाओं की सर्वाधिक भीड़ नजर आ रही है और यात्रा के रास्ते में युवा तमाम गांवों से पहुंचकर शामिल हो रहे हैं।
आज का प्रोग्राम
पायलट की यात्रा सुबह साढ़े सात बजे महला से रवाना होकर साढ़े दस बजे दहमीकलां में विश्राम करेगी। इसके बाद दहमीकलां से शाम चार बजे यात्रा रवाना होकर महापुरा में साढ़े सात बजे पहुंचकर विश्राम करेगी।
सर्वसमाज का कर रहे नारा बुलंद
सचिन पायलट अपनी इस यात्रा के माध्यम से सर्वसमाज का नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं। उनकी यात्रा में जहां हर वर्ग के लोग शामिल हैं, तो समाज की बात करें तो उसमें शायद ही कोई ऐसा समाज होगा जिनके बाशिंदें उसमें शरीक नहीं हो रहे। यूथ के हीरो भले पायलट हों लेकिन बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी उनकी यात्रा का हिस्सा बन रहीं हैं।
2023-05-13