ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक लो टनल, प्लास्टिक मल्च व नवीन बगीचा पर मिलेगी छूट
जिले में उद्यान विभाग की ओर से संचालित उद्यानिकी गतिविधियां ग्रीन हाऊस (पाॅली हाऊस), शेडनेट हाउस, प्लास्टिक लोटनल, प्लास्टिक मल्च, कम लागत प्याज भंडारण संरचना, पैक हाउस, वर्मी कम्पोस्ट ईकाई, सामुदायिक जल स्त्राेत, नवीन बगीचा स्थापना योजनाएं संचालित की जा रही है। समस्त श्रेणी के कृषकों को उद्यानिकी गतिविधियों से लाभांवित होने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण करा सकते हैं।
उद्यान विभाग उप निदेशक नंदबिहारी मालव ने बताया कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार 2023-24 दौरान विभिन्न योजनाओं में अनुदान लाभांवित करने के लिए किसानों का चयन 25 मई तक किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में वहीं किसान शामिल होंगे। जिन्होंने राज किसान साथी पोर्टल या ई-मित्र के माध्यम से 15 मई तक आवेदन किया हाेगा। 15 मई तक प्राप्त आवेदनों को अगले वर्ष के लिए लंबित रखा जाएगा। साथ ही 16 जून 2022 के बाद आवेदन करने वाले किसान ही आवेदन के पात्र होंगे। जिन किसानों ने वर्ष 2022-23 में राज किसान साथी पोर्टल आवेदन किया था, लेकिन चयन/वरियता सूची में नाम नही आने के कारण लाभांवित नहीं किया गया। उन किसानों के आवेदन पत्र राज किसान साथी पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के लिए केरी फार्वर्ड करते हुए पात्र माना जाएगा। ऐसे किसानों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।