जयपुर, 11 मई : राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से पुलिस में एक शिकायत दी गई है। इसमें यूनिवर्सिटी ने आरोप लगाया है कि एक निजी कॉलेज ने फर्जी तरीके से एनओसी तैयार कर उसे बैंक में जमा कराया था। बैंक से जब एनओसी वेरीफाइ के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची तब अधिकारियों को इस मामले की जानकारी लगी।
यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार कुलदीप मिश्रा ने बताया कि सीकर रोड स्थित ग्रामोदय गल्र्स कॉलेज की ओर से एफडीआर तुड़वाने के लिए बैंक में कुछ दस्तावेज जमा किए गए थे। इसमें यूनिवर्सिटी की ओर से जारी होने वाली एनओसी भी शामिल थी। बैंक ने एनओसी को वेरीफाइ के लिए यूनिवर्सिटी के पास भेजा। मिश्रा ने बताया कि इसको लेकर जब हमने अपने दस्तावेज व रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि हमारी ओर से कॉलेज को एनओसी ही जारी नहीं की गई है। फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से एनओसी तैयार कर उसे बैंक में दिया गया था। इस पर मिश्रा ने गांधीनगर थाना पुलिस को शिकायत की है। कॉलेज के विजय शर्मा से जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। इस प्रकार के किसी मामले को लेकर अभी तक ना तो पुलिस ना ही यूनिवर्सिटी की ओर से कोई मैसेज मिला है।
2023-05-11