जयपुर का बाल कलाकार विवान बनेगा बॉलीवुड का सुपरस्टार
-जयपुर के बाल कलाकार विवान शर्मा समेत बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की बेटी और हॉलीवुड सिंगर, एक्ट्रेस शैनन, एक्टर विवेक दहिया ने सुनाए मीठे, रसीले, सुनहले किस्से
जयपुर, 11 मई। मम्मी ने मुझे एक्टिंग का पहला सबक दिया और पापा ने अच्छी संतान और इंसान बनने का, बस! यहीं से शुरू हुई कलाकार बनने की जर्नी। यह कहना था जयपुर के लाड़ले चाइल्ड एक्टर विवान शर्मां (11) का। यहां वैशाली नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स परिसर में गुरुवार को बॉलीवुड मूवी चल जिन्दगी के प्रमोशनल इवेंट को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवान पत्रकारों को अपनी जर्नी की सिलसिलेवार दास्तां बताईं। विवान ने बताया कि उन्होंने इस मूवी से सीखा कि हमेशा चलते रहने का नाम ही जिंदगी है। राह में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। छोटी सी जिदगी है, कल किसने देखा है। अपने आज में खुश रहो। विवान इस फिल्म में लंगा मांगणियार जैसे फोक आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। यहां मौजूद एक्टर्स ने कहा कि विवान की एक्टिंग में काफी पोटेंशियल है। वो एक दिन बॉलीवुड का सुपरस्टार जरूर बनेगा। इस मौके पर एक्टर विवेक दहिया बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की बेटी हॉलीवुड सिंगर, एक्ट्रेस शैनन और एक्टर संदीप गौड़ ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। इससे पहले सीज्जलिन सीजर्स की ओनर व ब्यूटी एक्सपर्ट दीपाली चुघ और डायरेक्टर अयान चुघ ने तमाम एक्टर्स का वेलकम किया। यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।
संजय मिश्रा की तबीयत बिगड़ी, नहीं आ सके जयपुर
बॉलीवुड सीनियर एक्टर संजय मिश्रा तबीयत अचानक खराब हो गई। दिल्ली से जयपुर आते वक्त कार में उन्हें बीपी लो की शिकायत होने पर नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उनका उपचार चल रहा है। इसलिए वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ सके।
यह है फिल्म की कहानी का भावार्थ
इस फिल्म में जिन्दगी का जुनून, जद्दोजेहद, जुझारूपन शिद्दत से महसूस होता है। फिल्म में इस बात को फोकस किया गया है कि जिन्दगी में कभी रेड लाइट नहीं होनी चाहिए। इस फिल्म में जिन्दगी के सफरनामे के ताने-बाने को पूरी डिटेलिंग के साथ फिल्माया गया है जो समाज के अंदरुनी तहों को छूता है। फिल्म में बाइक पर जिन्दगी की बर्क रफ्तारी और खुशी, उमंग के संग खुलकर जियो जैसे केन्द्रीय भाव काफी असरदार प्रतीत होते है। फिल्म में लद्दाख के खूबसूरत नेचुरल लोकेशन देखने को मिलेंगे। फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद, राजस्थान में भी की गइ्र्र है।
यूट्यूब पर वीडियो देखकर खड़ताल बजाना सीखा
बॉलीवुड एक्टर मरहूम इरफान खान के डाईहार्ड फैन विवान इस मूवी से डेब्यू कर रहे हैं। उसने बताया कि उसे पढ़ाई के संग सिंगिंग, डांस और अलग अलग वाद्य प्ले करना पसंद है। खासतौर से गिटार, ड्रम्स और पियानो बजाना बेहद अच्छा लगता है। इसके अलावा शूटिंग और स्टडी का भी वेल बैलेंस्ड है। जयपुर के एक नामी निजी स्कूल में पढ़ने वाले विवान ने बताया कि उसने कक्षा 6 के एग्जाम में 100 फीसदी मार्क्स भी स्कोर किए है। विवान ने बताया कि फिल्म के एक सीन में शूट करते वक्त संजय मिश्रा और मैं बाइक से गिर गए थे। मेरे पैर पर चोट भी लगी थी ।
विवान ने बताया कि फिल्म चल जिंदगी में मुझे रोल मिलना इतना आसां नहीं था, क्योंकि मेरे किरदार को खड़ताल बजाना और फोक संगीत आना जरूरी था। फिर मैंने 15 दिन तक यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर खड़ताल बजाना सीखा। फिर ऑडिशन के बाद मुझे पहला बे्रक मिला। इस मूवी में मुझे बहुत बड़े और अच्छे कलाकारों का भरपूर सपोर्ट मिला। खासतौर से संजय मिश्रा, विवेक दाहिया, शैनन ने मेरा काफी हौसला बढ़ाया। विवान ने कहा कि वो बड़ा हो कर एक्टर ही बनने के अलावा अपने पैरेंट्स और अपने राजस्थान का नाम रोशन करना चाहता है।
जयपुर के ही प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि इस मूवी की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन में एक नयापन देने की कोशिश की है। गाने भी उन्होंने लिखे है।