यूपी की तर्ज पर भू माफियाओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई।
नरसिंह मंदिर के उबड़ खाबड़ रास्ते एवं अंधेरे को लेकर जताई नाराजगी।
कामां – राजस्थान में भाजपा की सरकार आने के बाद ब्रज क्षेत्र के मंदिर अतिक्रमण मुक्त होंगी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मंदिरों की भूमि को मुक्त कराकर भूमि को मंदिरों के सुपुर्द की जाएगी तथा मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। नरसिंह भगवान के मंदिर के खबर रास्ते एवं रास्ते पर अंधेरे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए।
अलवर से भाजपा सांसद महंत बाबा बालक नाथ अपनी एक दिवसीय यात्रा पर कामां कस्बे पहुंचकर कस्बा के प्राचीन मंदिर भगवान नरसिंह पर पहुंचकर मंदिर महंत धनंजय दास जी महाराज से एकांत में काफी चर्चा करने के बाद मीडिया कर्मियों से कहा की कामां ब्रज क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीला की नगरी है। ब्रज क्षेत्र का कण-कण श्री कृष्ण के पद चिन्हों से स्पर्श किया हुआ है। ब्रज क्षेत्र में नरसिंह भगवान के मंदिर जैसे अनेकों प्राचीन मंदिर हैं जो भगवान स्वरूप के हैं। मंदिरों की भूमि एवं कृषि भूमि पर बड़े स्तर पर भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखे हैं। मेरा मानना है की मंदिरों की भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए भूमि से मंदिरों की आमदनी होगी और वह स्थान भी आगे बढ़ेगा। मंदिर भूमि की आमदनी से गौशालाओं का निर्माण होगा हमारे युवा बच्चों को देश के होनहार युवाओं को अच्छी शिक्षा देने का कार्य भी होगा। पवित्र स्थानों को ही शिक्षा का प्रमुख स्थान माना जाता है। पवित्र स्थानों से ही स्कूल-कॉलेज औषधालय का निर्माण कर जनता की सेवा होगी। ब्रज के सभी मंदिरों की भूमि अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए तथा जिन भू माफियाओं ने मंदिरों की भूमियों पर कब्जा कर रखा है उनके विरुद्ध शासन प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हम निरंतर मंदिर भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रयासरत हैं। आगे राजस्थान में भाजपा सरकार आएगी जिसमें विशेष रूप से इन मुद्दों को उठाकर सभी मंदिरों की भूमियों को भू माफियाओं से मुक्त करा कर मंदिर के भगवान के श्री चरणों में भूमियों को समर्पित किया जाएगा।
दोनों संतों में अलग से एक घंटे तक हुई मंत्रणा.. नरसिंह भगवान मंदिर के महंत धनंजय दास महाराज के पास अचानक से अलवर सांसद महंत बाबा बालक नाथ पहुंच गए। करीब दोनों संतो के मध्य अलग से कुटिया में एक घंटे तक मंत्रणा चलती रही धनंजय महाराज ने नरसिंह भगवान मंदिर का जीर्णोद्धार करा कर रखरखाव किया है तथा मंदिर की कुछ भूमि को तो अतिक्रमणकारियों से बचा लिया है तथा शेष सैकड़ों बीघा भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसे लेकर दोनों संतो के मध्य काफी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।
मंदिर का उबड़ खाबड़ रास्ता एवं अंधेरा जताई नाराजगी..
प्राचीन मंदिर भगवान नरसिंह के मंदिर का मुख्य रास्ता उबड़ खाबड़ तथा रास्ते पर कोई रोग लाइट की व्यवस्था नहीं होने और रात्रि में अंधेरा होने के चलते अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने नाराजगी जताते हुए शासन प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार मंदिरों के रास्ते के निर्माण, रोशनी व्यवस्था नहीं कर सकते वह मंदिरों का क्या रखरखाव करेंगे प्राचीन मंदिर के रास्ते की दुर्दशा को देखकर नाराजगी व्यक्त की गई है।
सांसद के मंदिर पहुंचते सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे..
सांसद बाबा बालक नाथ नरसिंह मंदिर पर अचानक बुधवार रात्रि को पहुंच गए सांसद के पहुंचते ही डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र जैन, जिला मंत्री जुम्मे खां, समाजसेवी श्रीनाथ शर्मा, विप्र सेना के अध्यक्ष कपिल ब्यास, आईटी सेल प्रभारी मनोज गुर्जर, श्री बैसला, सर्व ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष सोमदत्त जांगिड़ पार्षद, सोनू सैनी पार्षद सहित सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मंदिर पर मौजूद थे।