उदयपुर 10 मई। राजकीय वैद्य भवानी शंकर आयुर्वेद औषधालय सुंदरवास तथा संराइज मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निशुल्क कोलेस्ट्रॉल एवं लिक्विड प्रोफाइल का जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 72 रोगियों की निशुल्क जांच की गई। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष मेनारिया द्वारा कोलेस्ट्रॉल एवं हृदय रोग बढ़ने के कारणों के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में डॉ युगल किशोर, डॉ डिप्टी मेहता, हेमंत सिंह, अशोक, मनोज, मोतीलाल माथुर एवं भगवती दक ने सहयोग प्रदान किया।
2023-05-10