UDAIPUR NEWS :टाईगर 104 की अज्ञात कारणों से मृत्यु

Share:-

उदयपुर 10 मई। बुधवार सुबह जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में टाईगर 104 की अज्ञात कारण से मृत्यु हो गई। मृत्यु के एक दिन पूर्व ही रणथम्भौर सवाई माधोपुर से लाए टाईगर 104 को देर शाम 8ः40 बजे जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में ऑपन एनक्लोजर में शिफ्ट किया गया था। मृत्यु के पश्चात पशु चिकित्सकों का एक बोर्ड बनाकर उसका पोस्टमार्टम किया गया एवं सांय 4 बजे उसका विधिवत दाह संस्कार किया गया।
उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजय चित्तौड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर. के. खैरवा, जिला परिषद एसीईओ विनय पाठक तथा पुलिस की ओर से प्रतिनिधि के रूप में एसएचओ रवीन्द्र मौजूद रहे। इसके अलावा मौके पर डॉ आर. के. गर्ग, डॉ हंस कुमार जैन, डॉ हिमांशु व्यास, डॉ करमेन्द्र प्रताप, डॉ सविता मीणा, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी एवं सज्जनगढ़ रेंज का स्टॉफ उपस्थित रहे। गठित टीम द्वारा बताया गया कि टाईगर 104 में मल्टी ऑर्गन संकमण पाया गया। इनके सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भिजवाये जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *