माउंटआबू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का 10 दिवसीय सर्वोदय संगम एवं राजीव गांधी पंचायती राज ट्रेनिंग कैंप सम्पन्न

Share:-

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को विभिन्न पहलुओं का दिया गया प्रशिक्षण

आबूरोड । कांग्रेस नेता राहुल गांधी सर्वोदय संगम और राजीव गांधी पंचायती राज ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने राजस्थान के माउंट आबू में पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के 10 दिवसीय सर्वोदय संगम कैंप गत 10 दिनों से माउंट आबू के बीकानेर पैलेस में कुछ दूरी पर स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला में चल रहा था, जिसका समापन कार्यक्रम था। इसमें सम्मिलित होने आए थे।
माउंटआबू के लगभग 10 दिनों से चल रहे इस ट्रेनिंग कैंप सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी नेतृत्व निर्माण कर रही है। बताया जा रहा था की 10 दिनों से चल रहे इस गोपनीय कैम्प में युवा कांग्रेस के नेताओं को ट्रेनिंग दी जा रही थी। माउंट आबू में चल रहे सर्वोदय संगम शिविर में 45 कांग्रेस जन प्रशिक्षण ले रहे हैं,जिसमें 18 महिलाओं ने भी भाग लिया। यह सर्वोदय संगम का तीसरा शिविर है। सर्वोदय संकल्प के जरिए कांग्रेस पार्टी प्रतिभागियों को देश, राजनीति, दुनिया की शहरी, समाज एवं स्वयं की राजनीति की अध्यक्षता देने के लिए तैयार किया जाता है।

गुलदस्ता.. फूल मालाओं से हुआ स्वागत:
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर से पोलोग्राउंड पहुंचने पर
पुखराज पराशर राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, मंत्री सुखराम बिश्नोई, पूर्व मुख्य उप सचेतक रतन देवासी अनाराम बोराणा पूर्व जिला प्रमुख एवं पीसीसी सदस्य, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष पीसीसी सदस्य हरीश चौधरी,अमित जोशी, पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, हर्ष अग्रवाल, पुखराज गहलोत, समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल- माला व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया।

सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री विधानसभा के उप सचेतक महेंद्रसिंह चौधरी ने राहुल गांधी की विजिट एवं प्रशिक्षण शिविर को लेकर कहा कि इस तरह के आयोजन कांग्रेस में होते हैं परंतु जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि इस कार्यक्रम से पहले कितने कार्यक्रम हुए हैं और उसमें राहुल गांधी ने कितनी बार शिरकत की है इस पर उन्होंने इस कैंप की महत्वता को बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के विचारों पर चलती है और जनता के बीच में सदैव रहती है महंगाई राहत कैंप के बारे में जब उनसे पूछा कि राजस्थान में पेट्रोल डीजल के भाव ज्यादा है उस बात को वह घुमा गए और उन्होंने कहा कि हम दूसरे कई चीजों पर रहा दे रहे हैं उज्जवला योजना के अंदर ₹500 सरेंडर के जवाब में उन्होंने कहा कि हम ₹500 गरीब तबके को दे रहे हैं जबकि यह सिर्फ उज्वला योजना वालों को ही इसका लाभ मिल रहा है प्रदेश में गुटबाजी पर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है सचिन पायलट पर पूछने पर उन्होंने कहा कि सब ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *