12 लाख की घूस लेते गिरफ्तार दलाल दो दिन के रिमांड पर

Share:-

मोबाइल पर यूडीएच अधिकारियों से की गई चेटिंग मिली, अधिकारियों से संबंधों को लेकर भी होगी जांच
उदयपुर, 8 मई(ब्यूरो)। यूडीएच अधिकारियों के लिए 12 लाख की घूस लेते पकड़े गए दलाल लोकेश जैन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसीबी जयपुर की टीम ने गिरफ्तार आरोपी को उदयपुर की अदालत में पेश कर रिमांड मांगा था। जिसमें उसके मोबाइल में यूडीएच अधिकारी तथा कर्मचारियों से मिली चेटिंग की जांच करने तथा यूडीएच अधिकारियों से उसके संबंधों को लेकर जांच की जानी है।
एसीबी ने अदालत को बताया कि गिरफ्तार दलाल के यूडीएच सचिव कुंजीलाल मीणा तथा संयुक्त सचिव मनीष गोयल के संबंधों को लेकर जांच की जानी है। दलाल के मोबाइल की कॉल डिटेल तथा उसके किए गए चैट को लेकर जांच की जानी है। बताया गया कि उसके यूडीएच अधिकारी तथा कर्मचारियों से चेटिंग होती थी। इससे जाहिर है कि वह यूडीएच अधिकारी तथा कर्मचारियों से लगातार संपर्क में था। एसीबी इस बात की जांच कर रही है कि इससे पहले उसने यूडीएच अधिकारियों के लिए काम किया है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आई एसीबी टीम ने सोमवार को दलाल लोकेश जैन को शोभागपुरा स्थित उसके मकान से गिरफ्तार कर पांच लाख रुपए की भारतीय मुद्रा तथा सात लाख रुपए के डमी नोट जब्त किए थे। उससे यूडीएच अधिकारियों से संपर्कों को लेकर दिन भर पूछताछ की गई। बताया गया कि इस मामले में यूडीएच के कर्मचारियों की लिप्तता भी सामने आ रही है और जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *