चाकसू 9 मई क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को चाकसू के वार्ड 15 के रहने वाले 22 वर्षीय युवक अजय कुमार ढोली पुत्र दुलीचंद की ट्रेन से कटकर मोत हो गयी । वही पुलिस ने मृतक युवक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ओर परिजनों को इतला दी जिस पर परिजन चाकसू से सीधे ही अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाकसू निवासी अजय ने कान में लीड लगा रखी थी सम्भवयता उसने ट्रेन आने की आवाज नही सुनी जिससे उसकी ट्रेन की टककर से मौत हो गयी हो वही जिस तरह मृतक की बॉडी पर कटने जैसे कोई निशान नही है और सिर्फ सर पर हल्की चोट है उसके आधार पर परिजन ओर कोई हादसे की अंदेशा व्यक्त कर रहे है । वही पुलिस मृतक की मौत के मामले में सभी तरह के पहलुओं पर साक्ष्य जुटाकर जांच कर रही है ।
गौरतलब है कि मृतक अजय की दिल्ली में सगाई हो गई थी और जून व जुलाई में उसकी शादी होनी थी घर मे शादी की तैयारियों का माहौल था लेकिन ज्योही उसके मोत की खबर पहुंची तो घर मे मातम छा गया । अजय सबसे मिलन सार था उसकी मौत की खबर के बाद कई लोग उसके घर पर मातम में शरीक के लिये पहुंच गए वह जयपुर में एक निजी कम्पनी में काम करता था ।
2023-05-09