उदयपुर, 9 मई(ब्यूरो)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे दावे के साथ कहा कि राजस्थान में चाहे मोदी आ जाओ या अमित शाह सरकार तो कांग्रेस की ही आएगी। हमारा सपना और कर्तव्य है कि हम 2030 तक राजस्थान को नंबर वन बनाएं। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आम जनता में बात चल गई है कि सरकार इस बार कांग्रेस की आएगी। फिर चाहे अमित शाह आओ, मोदी आओ, कोई और आओ।
केरला में केवल कोरोना प्रबंधन के बाद सरकार रिपीट हुई और वह भी 75 साल में पहली बार। वहां लोगों की जुबान पर आ गया था कि सरकार ने कोरोना में अच्छा काम किया तो उसे एक मौका देना चाहिए। इसी तरह राजस्थान में भी लोगों की जुबान पर यह आ गया है।
एक लाख नौकरी देंगे
उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों के लिए तीन साल से काम कररही है। उन्होंने मंगलवार को एक लाख और नई नौकरी देने की घोषणा की। महंगाई राहत कैंप राज्य सरकार की शानदार योजना है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जो खास मुद्दे सामने आए, उनमें महंगाई, बेरोजगार और गरीब-अमीर के बीच बढ़ती खाई थी। वे चाहते हैं राजस्थानवासियों को महंगाई की मार कम पड़े।
लोन माफ करने में मदद नहीं कर रहे मोदी
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पिछली बार मेनिफेस्टो में तय किया था कि लोन माफ करेंगे जबकि राज्य सरकार ने तीन दिन में कॉपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक का लोन माफ कर दिया। राष्ट्रीयकृत बैंकों के लोन माफ करने के लिए प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार साथ नहीं दे रही। उन्होंने वन टाइम सेटलमेंट का सुझाव भी किया और वादा किया कि किसानों का जो हिस्सा आएगा, वह सरकार भरेगी। इससे ज्यादा वे और क्या कर सकते हैं? बड़े-बड़े उद्योगपतियों के पैसे वन टाइल सेटलमेंट होते हैं और वह भी करोड़ों रुपए होते हैं। जबकि किसानों का यह तो लाखों में ही है।
महत्व बढ़ता जा रहा है राजस्थान का
मुख्यमंत्री गहलोत ने मोदी के नाथद्वारा आने की बात पर कहा कि आज राहुल गांधी आए हैँ, कल मोदी आंएगे। यह अच्छी बात है। राजस्थान का महत्व बढ़ता जा रहा है और बढ़ना भी चाहिए। वे कहते हैं प्रदेशवासियों का वर्ष 2030 टारगेट होना चाहिए उनके अकेले का नहीं। वर्ष 2030 तक सभी मेहनत करें और अपना कर्तव्य पूरा करें। सभी यह तय करें। सभी ने मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ी थी। कोरोना ने एक सबक दिया, लोगों को शिक्षा भी दी है। अगर प्रदेशवासी सब मिलकर खड़े हो जाते हैं तो सफलता कदम चूमती है। कोरोना काल में एकजुट काम करने से राजस्थान वासी कामयाब रहे। गहलोत ने कहा कि हर क्षेत्र में राजस्थान आगे है। जल जीवन मिशन का काम चल रहा हैै। बिजली सोलर में आ रही है और क्या चाहिए। उन्होंने कहा, अअब महंगाई राहत कैंप के जरिए सुनिश्चिित हो रहा है कि हर परिवार, घर तक योजनाएं पहुंचेगी और उसका बड़ा इम्पेक्ट होगा। सारा काम आईटी से हो रहा है जिससे कोई नहीं चूक सकता।