एम्स के कार्यकारी निदेशक व डीआरएम का स्वागत

Share:-

जोधपुर। जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष एनके जैन के नेतृत्व में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार और उत्तर पश्चिमी रेलवे के नवनियुक्त जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह का स्वागत किया।
जेआईए अध्यक्ष एनके जैन ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में सचिव सीएस मंत्री, सहसचिव अनुराग लोहिया, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल एवं सहवरण सदस्य राजेश जीरावला शामिल थे। सभी उद्यमियों ने सर्वप्रथम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार और जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष एनके जैन ने आशा व्यक्त की कि एम्स के नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार के कार्यकाल में जोधपुर में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा और जोधपुर वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होगी।

वहीं उत्तर-पश्चिमी रेल्वे के नवनियुक्त जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के कार्यकाल में भी जोधपुर मण्डल के सभी रेल्वे स्टेशनों पर समस्याओं के निराकरण के साथ ही यात्री सुविधाओं का विकास व रेल सेवाओं का विस्तार होगा तथा जोधपुर रेल्वे स्टेशन एक आदर्श स्टेशन के रुप में अपनी पहचान बनाएगा।
सचिव सीएस मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर एम्स जोधपुर के नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार और जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह को एसोसिएशन की ओर से उद्यमियों के साथ डायरेक्ट इंटरेक्शन हेतु आमंत्रित किया गया, जिस पर उन्होंने निकट भविष्य में उद्यमियों के साथ सीधे संवाद हेतु सहमति प्रदान की। साथ ही उन्होंने उद्यमियों को भरपूर सहयोग देने का वादा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *