झालावाड़ में स्विफ्ट कार से 4 किलो 100 ग्राम अफीम जप्त ,2 तस्करों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता

Share:-

झालावाड़ पुलिस की अवैध मादक प्रदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई :
पुलिस ने आरोपी के पास से मादक पदार्थ खरीद फरोख्त की राशि 37000 भी जप्त

झालावाड़ मध्यप्रदेश में ड्रग का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, वहीं, तस्कर मध्यप्रदेश से अवैध मादक प्रदार्थ अफीम को खरीद कर राजस्थान में बेचते है.इसी बीच झालावाड जिले की डग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार से 4 किलो 100 ग्राम अफीम जप्त कर 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली हैं. वही पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा गया है.
थानाधिकारी अमरनाथ जोगी ने जानकारी देते हुए बताया की डग घाँटी रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक तेज गति से आरही स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली जिसमे 4 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई वही मोके पर तस्कर राकेश महाजन व रमेश लाल दर्जी निवासी छान को गिरफ्तार किया वही आरोपी के पास से मादक पदार्थ खरीद फरोख्त की राशि 37000 भी जप्त की वही आरोपियों से अनुसंधान किया जिसमें यह अफीम मध्यप्रदेश के आम्बा क्षेत्र से लाना बताया पुलिस को मामले में ओर भी खुलासा होने की आशंका है वही घटना से क्षेत्र के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है वही मामले की जांच गंगधार एसएचओ राधेश्याम चोधरी करेंगे ।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि तस्करों ने यह अफीम मध्यप्रदेश के आम्बा क्षेत्र से लाना बताया .किसे देने जा रहा था पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।वही मामले की जांच गंगधार एसएचओ राधेश्याम चोधरी द्वारा की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *