कोटा9 मई । निस्वार्थ भाव से सभी की सेवा को तत्पर एवं गंभीर से गंभीर मरीजों की जान बचाने वाली वाली तलवंडी निवासी पिंकी जैन (सुनीता) को इंडो नेपाल कर्म श्री स्वर्ण पदक से दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
इंडो नेपाल कर्म श्री अवार्ड से अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा संरक्षक न्यायमूर्ति परमानंद झा प्रथम उपराष्ट्रपती नेपाल सरकार , नेपाल राष्ट्र के डॉक्टर बिशनु हरी नेपाल पूर्व राजदूत टोक्यो , जापान द्वारा कोटा की पहली महिला पिंकी जैन (सुनीता ) धरमपत्नी नीरज जैन (सूरवाल वाले ) को नेपाली टोपी ,स्वर्ण पदक,शॉल, स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र, समरसता डाइअरी से दिल्ली में सम्मानित किया गया हैं।
कर्यक्रम के अन्य मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर बी॰सी॰ जोशी निरदेशक लोकसभा सचिवालय घरहमंत्रालय भारत सरकार , आनंद गिरी महाराज जूना अखाड़ा ऋषिकेश, महावीर प्रसाद टोरड़ी संयोजक , डॉक्टर ऐ॰पी॰सिंह सीन्यर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , तरुण कागा पूर्व विंधायक तोडल बाड़मेर, अरिदामन कुमार जैन चैरमन सर्व औषधी स्टोर के द्वारा भी मंच पर उपस्थित रहे।