कोटा 9 मई :. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा टैलेंटेक्स-2024 के 10वें एडिशन की घोषणा कर दी गई। यह घोषणा बुकलेट, वेबसाइट व पोस्टर विमोचन के साथ की गई। कार्यक्रम में निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी, डॉ.बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। इस अवसर पर एलन के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि टैलेंटेक्स में देश के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे लाने, उनके कॅरियर को संवारने के लिए सबसे सशक्त मंच है। इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं। वेबसाइट लॉंच होने के साथ ही देशभर के स्टूडेंट्स ने टैलेंटेक्स के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। शुरुआत में 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क में रियायत दी गई है।
उन्होंने ने बताया कि सिंगल स्टेज में ऑफलाइन मोड में टेलेंटेक्स एग्जाम होगा। परीक्षा 29 अक्टूबर तथा 5 नवम्बर 2023 को जोन वाइज होगी। परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। टैलेंटेक्स देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए बड़ा मंच है, जिसमें कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। टैलेंटेक्स में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही स्टूडेंट्स को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पीटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा। टैलेंटेक्स में सन 2023 तक करीब 11.25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं।
टैलेंटेक्स के नेशनल हेड पंकज अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में वे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो एलन के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हों। देश में एलन के किसी भी सेंटर पर प्रवेश लिया जा सकता है। विद्यार्थी को www.tallentex.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म मिलना शुरू हो चुके हैं। परीक्षा का परिणाम व पुरस्कार वितरण की घोषणा नवम्बर माह सक्सेस पॉवर सेशन के रूप में होगी।