राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपिट होगी-मुख्यमंत्री गहलोत

Share:-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह लोगों की हितैषी नहीं है। राज्य सरकार ने जो महंगाई राहत योजना चलाई है ऐसी योजना देश में और कहीं नहीं है। चाहे वह चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हो लोगों को ५०० रुपए में गैस सिलेण्डर की योजना हो। राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपिट होगी।
मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को भीलवाड़ा में महंगाई राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने लाभार्थियों से रूबरू होने के बाद लेबर कॉलोनी के दशहरा मैदान में सभा को सम्बोधित किया। गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाएं प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा में है। चिरंजीवी योजना, अन्नपूर्णा किट, रसोई गैस सिलेण्डर के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान देश में दूसरे नम्बर है। उन्होंने भीलवाड़ा की चर्चा करते हुए कहा कि न जाने क्यों यहां के लोग नाराज है, कांग्रेस को नहीं जिताते लेकिन इस बार भीलवाड़ा की सातों सीटें कांग्रेस जीतेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर रिपिट होगी। उन्होंने स्व.देवेन्द्र सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि सिंह ने भीलवाड़ा के पेयजल के ककरोलिया घाटी योजना मांगी थी जो मैने दी। सांसद सीपी जोशी ने चम्बल योजना मांगी, मैंने स्वीकृत की। आज गांव-गांव में इसका पानी मिल रहा है।

गहलोत ने केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डॉ.सी.पी.जोशी ने भीलवाड़ा में मेमो कोच फैक्ट्री की स्वीकृति करवाई थी लेकिन सरकार बदलने पर उन्होंने इस योजना को ही बन्द कर दिया। गहलोत ने केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों पर भी कटाक्ष किया। गहलोत ने महंगाई राहत शिविरों की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक योजनाएं आती रही है और प्रचार प्रसार भी होता रहा लेकिन सभी को इनका लाभ नहीं मिल पाता था। इस बार जब तक सभी को लाभ नहीं मिल जाएगा ये शिविर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दो महीने तक तो ये शिविर चलेंगे ही लेकिन आगे भी अन्तिम व्यक्ति को लाभ मिलने तक ये शिविर लगेंगे। उन्होंने लोगों से इन शिविरों का फायदा उठाने का आग्रह किया। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले दिनों दो बालक पानी में डूबने से मरे थे। इनमें से एक का कार्ड नहीं बना हुआ था। जिसका कार्ड बना हुआ था उसे ५ लाख रुपए मिले और दूसरे को नहीं। आप भी योजना में रजिस्ट्रेशन करवायें ताकि लाभ आसानी से मिल सके।
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सभा को सम्बोधित किया और आम जन को महंगाई की मार से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए महंगाई राहत शिविरों का लाभ उठाने की लोगों से अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को महंगाई की मार से बचाने के प्रतिबद्ध है। इन शिविरों में दस योजनाओं का लाभ मिलने की गारंटी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री से जवाहर नगर में जनता क्लिनिक खोलने की मांग की गई। इस पर उन्होंने जिला कलक्टर को इस बारे में निर्देशित किया। जबकि भीलवाड़ा के १२ पत्रकारों के भूखण्ड के मामले के संबंध में भी उन्हें ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि १५ साल पहले लॉटरी के जरिए भूखण्ड आवंटित किये गए थे लेकिन १२ पत्रकारों के भूखण्ड अंकेक्षण के चलते अटके हुए है जबकि १२ में से ३ पत्रकार तो भूखण्ड मिलने का इंतजार करते रह गये और उनका निधन भी हो चुका है।
इससे पूर्व हेलिपेड पर मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। गहलोत के साथ राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी उदयपुर से साथ पहुंचे थे। जबकि हेलिपेड पर बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, अनिल डांगी, कैलाश व्यास, अक्षय त्रिपाठी, महेश सोनी, शिवकुमार कौशिक, मंजू पोखरना, दुर्गेश शर्मा, शिवराम खटीक आदि ने गहलोत की अगवानी की। बाद में गहलोत कोटड़ी क्षेत्र के बिशनिया ग्राम पहुंचे जहां उन्होंने महंगाई शिविर का जायजा लिया और लाभार्थियों से रूबरू हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *