चलती ट्रेन से गिरी महिला, आरपीएफ महिला कांस्टेबल सुमन ने दिया बहादुरी का परिचय

Share:-

जैसलमेर से लालगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त हुआ हादसा,
प्लेटफार्म पर एक महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने का किया प्रयास,
संतुलन बिगड़ने से पैर फिसल गया महिला ट्रेन से गिरी नीचे,
महिला कांस्टेबल सुमन ने फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर महिला की बचाई जान,
रेलवे पुलिस, रेलवे स्टाफ व आसपास के लोगों ने महिला कांस्टेबल की बहादूरी की सरहाना
जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ की महिला कांस्टेबल ने बहादुरी का कारनामा दिखाते हुवे चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला यात्री के प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के नीचे आ रही थी, उससे पहले इस महिला कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुवे उस महिला को खेंच दिया, इस तरह यात्री महिला बाल बाल ट्रेन के नीचे आने से बच गई। महिला को बचाने के प्रयास के दौरान महिला कांस्टेबन के हाथ में चोट आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर से लालगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस निर्धारित समय पर सुबह 11 बजे रवाना हो रही थी, उसी दौरान एक यात्री महिला अपनी बच्ची को लेकर पुलिया पार कर भागते हुवे चलती ट्रेन पर पहले बच्ची को अंदर धकेला व खुद ट्रेन के ढब्बे में चढ़ने का प्रयास करने लगी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से पैर फिसल गया और वह गिर गई। चलती ट्रेन के बीच फंसने वाली ही थी कि वहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस की महिला कांस्टेबल सुमन ने फुर्ती दिखाई और दौड़कर महिला को बचा लिया। कांस्टेबल सुमन ने तत्परता दिखाते हुए महिला को खींच लिया। जिससे कांस्टेबल व महिला दोनों प्लेटफार्म पर गिर गई। महिला कांस्टेबल सुमन की तत्परता से बड़ा हादसा होते होते टल गया। इस दौरान महिला सहित रेलवे पुलिस, रेलवे स्टाफ व आसपास के लोगों ने महिला कांस्टेबल की बहादूरी की सराहना की। कांस्टेबल सुमन द्वारा अकेले ही यात्री की जान बचाने पर रेलवे पुलिस जैसलमेर ने कांस्टेबल सुमन का हौंसला बढ़ाते हुए आभार जताया। इस दौरान महिला कांस्टेबल सुमन के हाथ के चोट भी लगी।

बुजुर्ग महिला को बचाने वाले आर.पी.एफ महिला कांस्टेबल सुमन ने बताया कि वह प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रही थी, इसी दौरान जैसलमेर लालगढ़ एक्सप्रेस सुबह 11 बजे रवाना हो रही थी, तभी एक बुजुर्ग महिला अपनी बच्ची के साथ भागती हुई आई व चलती हुई ट्रेन में सवार होने लगी, बच्ची को उसके ट्रेन में चढ़ा दिया पर खुद का बेलेंस बिगड़ने पर वह नीचे गिर गई और ट्रेन के नीचे आने लगी, इसी दौरान मेरे यह नजारा देखने पर मैं भागी और उसको हाथ खेंच कर ट्रेन से दूर किया व सुरक्षित बचा दिया। उसके बाद एक मिनट के लिए ट्रेन को रोका गया व महिला को चढ़ाकर वापिस ट्रेन रवाना की गई। इस तरह एक महिला की जान बच गई।

गौरतलब हैं कि कांस्टेबल सुमन देवी हरियाणा के जीन्द की रहने वाली हैं और उसकी पति आर्मी में हैं व 2019 में उसकी नौकरी रेलवे में लगी थी। ट्रेनिंग के वक्त फरवरी 2021 से उसकी ड्यूटी जैसलमेर रेलवे स्टेषन पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *