झालावाड़ जिले के सारोला थाना क्षेत्र के इरली गांव में रविवार देर रात एक किसान ने अपने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या जैसा कदम किसान के द्वारा अपने ऊपर चढ़े कर्ज के चलते उठाया गया है। वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए सारोला थानाधिकारी कोमल कुमार ने बताया कि सारोला क्षेत्र के इरली गांव में ग्रामीणों ने आज सुबह सूचना दी थी कि गांव के किसान नाथूलाल मीणा पुत्र कन्हैया लाल ने उसके खेत मे जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस टीम मोंके पर पहुची। जहां मृतक किसान के पास एक जहर की पुड़िया मौके पर मिली है। तथा जहर भी फैला हुआ दिखाई दिया ,वहीं परिजनों ने बताया कि नाथूलाल कल रात को सारोला से अपने गांव इरली के लिए निकला था लेकिन रात को घर नहीं पहुंचा सुबह उसका शव खेत में पड़े होने की सूचना मिली, बाद में पुलिस ने मृतक के शव को सारोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है। जहां परिजनों का पर्चा बयान लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।पुलिस द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई शुरू की है। बता दें कि इससे पहले भी झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक सफाई कर्मी के द्वारा कर्ज के बोझ तले आत्महत्या ऐसा कदम उठाया गया था
2023-05-08