उपभोक्ता के घर के आगे लगे विद्युत पोल को हटाने के एवज में मांग रहा था रिश्वत
उदयपुर, 8 मई(ब्यूरो)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)उदयपुर ने सोमवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(एवीवीएनएल) के कनिष्ठ अभियंता को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह राशि कनिष्ठ अभियंता ने शिकायतकर्ता के घर के बाहर लगे बिजली के पोल को हटवाकर दूसरी जगह शिफ्ट कराए जाने को लेकर ली थी।
एसीबी के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि विद्युत निगम फतहपुरा कार्यालय के जेईएन राहुल द्विवेदी पुत्र राममनोहर द्विवेदी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ मध्यप्रदेश के रीवा मूल के उदयपुर के अम्बावगढ़ में रहने वाले उपभोक्ता के जरिए एसीबी को शिकायत मिली थी कि वह उनके मकान के बाहर लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। परिवादी ने एसीबी को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपने मकान के बाहर लगे बिजली के पोल को हटवाने के लिए मधुवन स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर कार्रवाई के लिए फतहपुरा स्थित जेईएन कार्यालय भेजा गया। वहां वह निगम के कनिष्ठ अभियंता राहुल द्विवेदी से मिले तो उन्होंने पोल को हटवाने के लिए निगम के तय शुल्क जमा कराने के अलावा पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की ।
काम में टालमटोल करता, रिश्वत के लिए दबाव बनाता जेईएन
शिकायतकर्ता ने बताया कि जेईएन राहुल द्विवेदी उपभोक्ताओं के काम को टालता रहता है और उन पर रिश्वत के लिए दबाव बनाता था। इलेक्ट्रिक पोल हटाने के लिए भी वह महीनों से काम में टालमटोल कर रहा था। रिश्वत दिए जाने पर तुरंत पोल हटाने को राजी हुआ। उसी बीच उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। तभी
एसीबी ने दबिश देकर इसे 5000 हजार रिश्वत लेने धर लिया।
मकान की तलाश जारी एसीबी की टीम द्वारा फिलहाल उसके कार्यालय, आवास और प्रॉपर्टी आदि की जांच की जा रही है। आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है मामले में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।