जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी के ईएएफएम विभाग के नए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नरेश कुमार होंगे। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के कुलपति की ओर से एक आदेश जारी किया गया। अभी तक ईएएफएम विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार सक्सेना के सेवानिवृत्त होने के कारण यह पद रिक्त हो गया था। इसी के चलते कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव नीलिमा तक्षक ने एक आदेश जारी कर तीन वर्ष या अग्रिम आदेश तक के लिए प्रो. नरेश को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। प्रो. नरेश की नियुक्ति पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, प्रोफेसर, स्टाफ ने स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।
2023-05-07