चोरी की सात मोटरसाईकिलों सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

Share:-


जुरहरा, स्थानीय थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों पर नम्बर प्लेट, चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर आदि को बदलकर चोरी की बाइक चलाने के आरोप में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है। जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सुदर्शन चक्र अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्यवाहियों में मोटरसाईकिलों पर नम्बर प्लेट बदलकर, इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर गोदकर चलाने के मामले में साईबर एवं अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर की सहायता से सात आरोपियों को गिरफतार किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली कार्यवाही में शुक्रवार दिनांक 05.05.2023 को एएसआई मोहन सिंह द्वारा खूनी नहर पुलिया पर पहुंचकर साईबर अपराध तकनीकी यूनिट की मदद से नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई जहां नाकाबन्दी के दौरान तीन मोटरसाईकिल सवार मौहम्मद शहीद पुत्र अब्दुल जाति मियां उम्र 50 साल निवासी सब्जी मण्डी के पीछे झिमरावट रोड पिनगवां थाना पिनगवां जिला नूंह मेवात हरियाणा, आलम पुत्र नाजिर जाति नाई मेव उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिछोर थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा व मकसूद पुत्र नवल खां जाति मेव उम्र 45 साल निवासी ग्राम खैंचातान थाना जुरहरा के कब्जे से मिली मोटरसाईकिलों को चैक किया गया तो मोटरसाईकिलों पर अंकित चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर तथा मोटरसाईकिल पर लगी हुई नम्बर प्लेट को कूटरचित तरीके से उपयोग में लेने पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी कार्यवाही में शुक्रवार दिनांक 05.05.2023 को ही एएसआई रणजीत सिंह मय जाप्ता द्वारा पुलिस चौकी सोनोखर पर साईबर अपराध तकनीकी यूनिट की मदद से नाकाबन्दी के दौरान चार मोटरसाईकिल सवार मुबीन पुत्र भोडा जाति मेव उम्र 55 साल निवासी लाडलाका थाना जुरहरा, सुनील पुत्र हरिसिह जाति जाटव उम्र 30 साल निवासी जाटव मौहल्ला कस्बा जुरहरा थाना जुरहरा, राजीव पुत्र केवलकिशन जाति पंजाबी उम्र 34 साल निवासी ग्राम जुरहरी थाना जुरहरा व सोहेल पुत्र जाहिद जाति मेव उम्र 29 साल निवासी नकनपुर थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा के कब्जे में मिली मोटरसाईकिलों को चैक किया गया तो मोटरसाईकिलों पर अंकित चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर तथा मोटरसाईकिल पर अंकित नम्बर प्लेट को बदलकर कूटरचित तरीके से उपयोग में लेना पाए जाने पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मिली बाइकों को जब्त किया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *