मोदी नेे रोड शो कर बेंगलुरुवासियों को कहा-नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम्मे

Share:-

-कांग्रेस पर फिर बोला हमला-वह तुष्टिकरण, तालाबंदी व गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी

बेंगलुरु, 6 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेगा रोड शो कर बेंगलुरु के 13 विधानसभा क्षेत्रों को साधा। इस दौरान बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन भी उनके साथ मौजूद रहे। रास्तेभर मुख्य सडक़ के दोनों और खड़े हजारों की संख्या में खड़े लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर फूल बरसाए। कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष वाहन पर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते चल रहे मोदी का जगह-जगह लोगों ने नारे लगाकर स्वागत किया। इस दौरान कहीं बजरंगबली के जयकारे लगे तो कहीं मोदी-मोदी के नारों के बीच बच्चे हाथों में आई लव इंडिया, आई लव मोदी की तख्तियां लिए हुए थे।
करीब 26 किलोमीटर लंबे रोड शो के रास्ते पर सडक़ के दोनों और बैरिकेड लगाए गए थे और पूरा मार्ग भगवा रंग से रंगा हुआ था। प्रधानमंत्री पर बरसाने के लिए फूल भी भगवा ही मंगवाए गए थे। सडक़ के दोनों हिस्सों को भाजपा के झंडों से पाटा गया था। रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने भी भगवा शाल व टोपी पहनी हुई थी। पूरे रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए लोककलाकारों की टीमें तैनात की गई थीं। इस रोड शो की टैगलाइन भी नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम्मे (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) दी गई थी।

भाजपा का दावा कि इस रोड शो में करीब 10 लाख लोगों से प्रधानमंत्री ने सीधा इंटरेक्शन किया और लगभग 40 टन फूल शो के दौरान बरसाए गए।
लोगों में मोदी के रोड शो को लेकर भारी उत्साह था। यह पहले शुक्रवार को होना था, जिसे एनईईटी परीक्षा के चलते रद्द कर दिया गया था। शनिवार को प्रधानमंत्री का यह शो बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में आरबीआई ग्राउंड के पास सोमेश्वर भवन से सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1.30 बजे मल्लेश्वरम में सांकी टैंक पर जाकर समाप्त हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बादामी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि वह अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी और तुष्टिकरण, तालाबंदी व गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी। तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली ओबीसी और लिंगायत समाज को…जबकि बीजेपी सरकार अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए समर्पित है।

रोड शो में नजर आए बजरंगबली
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान एक व्यक्ति बजरंगबली का रूप धरे चल रहा था। राज्य में बजरंग दल को लेकर चल रहे विवाद के बीच यह व्यक्ति बजरंगबली की वेशभूषा में नजर आया तो इस दौरान सभी की नजरें उसीं पर टिकी रहीं। सजे-धजे अंगव ों में यह व्यक्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रास्ते भर बजरंगबली के साथ फोटो खिंचवाने और सैल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। बीच-बीच में यह व्यक्ति जयश्री राम के नारे लगाता तो लोग साथ देते जय बजरंगबली।

रोड शो से पहले मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री ने शनिवार को बेंगलुरु में रोड शो करने से पहले ट्वीट कर बेंगलुरु क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए लोगों को भाजपा के साथ पुराने संबंधों की याद दिलाई। प्रधानमंत्री ने कहा-थोड़ी देर में मैं शहर के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए बेंगलुरु में रोड शो शुरू करूंगा। बेंगलुरु और भाजपा के बीच पुराना और मजबूत रिश्ता है। इस शहर ने शुरुआती दिनों से हमारी पार्टी का समर्थन किया है और हमने इसके विकास के लिए कई प्रयास किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *