जैसलमेर, 6 मई : जैसलमेर के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम गंगानगर पुलिस व सीआईडी सीबी ने संयुक्त कार्यवाही में एक खेत में दबाकर रखी 11 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 40 करोड़ रुपए है। हेरोइन करीब 4 दिन पूर्व गंगानगर में पकड़े बाड़मेर निवासी कुख्यात तस्कर बूटा सिंह की निशानदेही पर बरामद की गई है।
गंगानगर पुलिस अधीक्षक पारिष देशमुख ने बताया कि 10 अप्रैल को जैसलमेर में 9 किलो हेरोइन बरामद कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इस हेरोइन का मास्टर माइंड बाड़मेर निवासी बूटा सिंह था, जिसने गत वर्ष जुलाई में बाड़मेर सीमा से हेरोइन का बड़ा कंसाइनमेंट मंगवाया था, जिसमें से 9 किलो हेरोइन जैसलमेर में पकड़ी गई व आधा किलो गंगानगर में पकड़ी गई। बाकी का हिस्सा बूटा सिंह ने खेत में दबा रखा था। करीब 4 दिन पूर्व बूटा सिंह को गंगानगर पुलिस व सीआईडी सीबी ने संयुक्त रूप से गंगानगर से गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर गंगानगर के रजाईसर एसएचओ सत्यनारायण गोदारा द्वारा बूटा सिंह से बाकी के हेरोइन के कन्साईनमेंट को बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हेरोइन के 11 पैकेट जैसलमेर के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र में मिठड़ाऊ गांव के पास एक खेत में दबा रखे हैं। इस पर एसएचओ रजियासर व अन्य पुलिस टीम शनिवार को तस्कर के बताये ठिकाने पर पहुंचे व तस्कर की निशानदेही पर खेत में करीब 2.5 गहरा खड्डा खोद कर दबाये हुवे
11 पैकेट हेरोइन बरामद की
गौरतलब है कि गत वर्ष जुलाई में बाड़मेर निवासी कुख्यात तस्कर बूटा सिंह ने 35 किलो हेरोइन पाकिस्तान से मंगवाई थी, उसमें से करीब 23 किलो की तस्कर माधो सिंह को दी थी, बाकी का हिस्सा अपने पास बचा कर रखा था, वह आज बरामद हुई है। जिस हेरोइन की माधो सिंह को डिलीवरी की थी उसमें से आठ किलो जोगेन्द्र सिंह के पास व 500-500 हेरोइन गंगानगर व सूरतगढ़ के तस्करों से बरामद हुई थी, बाकी का कुछ हिस्सा माधो सिंह द्वारा बेच दिया गया था। इसका कुछ हिस्सा एक अन्य तस्कर के पास होने की संभावना हैं जो फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।