जयपुर, (ब्यूरो): मानसरोवर इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ले गए। पुलिस ने बताया स्टेट बैंक कॉलोनी टोंक फाटक निवासी सोनिल सोगानी ने मामला दर्ज करवाया है। वह 4 मई की रात पति के साथ मानसरोवर गई थी। यहां किरण पथ पर बाइक सवार बदमाश झपट्टा मार गले से सोने की चेन लूट ले गए। महिला के गले पर चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
गाड़ी का शीशा तोड़ पर्स चुराया
जयपुर, (ब्यूरो):बजाज नगर इलाके में चोर एक महिला की गाड़ी का शीशा तोड़ पर्स चुरा ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों का पता लगा रही है। पुलिस ने बताया महादेव नगर रामनगरिया निवासी कल्पना जोशी ने मामला दर्ज करवाया है। वह 3 मई को जवाहर कला केंद्र आई थी। यहां बदमाश बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोडक़र पर्स चुरा ले गए। पर्स में नकदी सहित जरुरी दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।