-अश्लील वीडियो दिखाते हुए वायरल की धमकी देकर करता रहा यौन शोषण
जयपुर, 6 मई (ब्यूरो): नौकरी देकर सैलरी बढ़ाने का झांसा देकर एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने कंपनी मालिक और मैनेजर के खिलाफ रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसएचओ लखन सिंह खटाना के अनुसार 21 वर्षीया दुष्कर्म पीडि़ता मूलत: उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसने वर्ष 2022 में ट्रेड कंपनी दिल्ली में शेयर मार्केट कॉल सेंटर के लिए जॉब का विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। अक्टूबर 2022 में वह इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित कंपनी ऑफिस पहुंची, जहां कंपनी मालिक अंकित जैन ने 9 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी पर नौकरी दी। घटनाक्रम के अनुसार 8 जनवरी 2023 को ऑफिस पार्टनर और मैनेजर सुशांत जेटली उसे सैलरी बढ़ाने की कहकर लक्ष्मीनगर स्थित फ्लैट पर अंकित जैन के पास ले गया।
आरोप है कि अंकित जैन ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध किया तो मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाते हुए वायरल की धमकी देकर चुप कर दिया। आरोपी देहशोषण करने लगा तो वह गर्भवती हो गई, जिसका जबरन गर्भपात भी कराया। आरोपी ने मार्च महीने में उसे रामगंज स्थित फ्लैट में रखकर भी रेप किया।