जयपुर/जमवारामगढ़,6 मई (ब्यूरो): जयसिंहपुरा खोर के सायपुरा में संचालित मरुधरा ग्रामीण में हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। दो लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक रिवाल्वर और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर लूटे हुए करीब पांच लाख रुपए बरामदगी का प्रयास कर रही है।
एडीशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया कि बैंक लूटने वाले लुटेरे सुभाष मीणा (25) निवासी कानीखोर जमवारामगढ़ आंधी और गिर्राज मीणा (27) निवासी गांव सांगावाला आमेर को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से इंडियन ऑर्डिनेंस की .32 बोर की रिवाल्वर और 5 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आखिर इनके पास यह रिवाल्वर कहां से आई।
ये था मामला
नकाबपोश दोनों बदमाश रिवाल्वर और चाकू लेकर 4 मई को बैंक में घुसे। बैंककर्मी रामफूल मीणा, असिस्टेंट मैनेजर आयुषि कोठारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश मीणा को गन प्वाइंट पर लेकर केबिन में बंधक बना लिया। बदमाश बैंक से 5 लाख 66 हजार रुपए लूटकर बाइक से फरार हुए थे। तीन की पड़ताल के बाद दोनों को धर दबोचा।
होटल में महिला मित्र के साथ था
बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने वारदात से पहले शराब पार्टी की थी। ठेके पर ऑनलाइन पेमेंट और फुटेज से पुलिस को दिशा मिली। शुक्रवार देर रात चंदवाजी से गिर्राज मीणा को पकड़ा तो उसके पास रिवाल्वर और कुछ नकदी मिली। पूछताछ के बाद शनिवार सुबह करीब 5 बजे सीकर के एक होटल में दबिश देकर सुभाष को पकड़ा जो अपनी महिला मित्र के साथ ठहरा था। युवती को पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पता चला है कि दोनों लुटेरे दोस्त है, जिन्होंने बैंक लूटने से पहले यूट्यूब पर तरीके सीखे थे।