जयपुर, 6 मई (ब्यूरो): मौका लगते ही सूने मकान और दुकानों के ताले चटकाकर चोरी करने वाली गैंग को शास्त्री नगर पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार तीन नकबजनों में एक किन्नर भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। पूछताछ में इनसे और भी वारदात खुलने की संभावना है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी के अनुसार गिरफ्तार नकबजनों में सलोनी बानो उर्फ शाहरुख किन्नर (24) निवासी संजय नगर भट्टïाबस्ती, मोसिन उर्फ मोहसिन (22) निवासी टैगोर नगर आजाद कॉलोनी नाहरी का नाका शास्त्री नगर और सोहेल उर्फ बिल्लू (19) निवासी मक्का मस्जिद के सामने बंधा बस्ती शास्त्री नगर शामिल है। पूछताछ में बदमाशों ने काफी संख्या में चोरी की वारदात कबूली है, जिनके पास से कुछ आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी चोरी का माल औने-पौने दामों में बेचकर नशे के साथ ही मौज-मस्ती में उड़ा देते थे।
2023-05-07