-4 बदमाश गिरफ्तार, 11 लाख रुपए बरामद, फरार 4 की तलाश
जयपुर, 6 मई (ब्यूरो): पुलिसकर्मी बन तलाशी का झांसा देकर कोतवाली इलाके में हवाला कारोबारी एजेंट को झांसा देकर सरेआम बीस लाख रुपए लूटने वाली गैंग को पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। महाराष्टï्र-यूपी और एमपी की गैंग में शामिल आठ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिनमें से चार जनों को भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। शातिरों के पास से लूट के ग्यारह लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द बिश्नोई के अनुसार अंतरराज्यीय गैंग के शातिर बदमाश कासिम जाफरी (36) निवासी ठाणे महाराष्ट्र, कामरान खान (42) निवासी मऊ दरवाजा फरुखाबाद यूपी, नदीम बेग (41) निवासी मऊ दरवाजा फरुखाबाद यूपी और मजर शेख (44) निवासी कन्नौज यूपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी हुई रकम 20 लाख रुपए में से 11 लाख बरामद कर वारदात में प्रयुक्त बाइक जप्त की है। वारदात में शामिल रहे चार अन्य बदमाश रहमत निवासी भोपाल एमपी, चिन्ना खान निवासी जलगांव महाराष्ट्र, भाकर अली उर्फ युनस निवासी ठाणे महाराष्ट्र, गुलाम निवासी भोपाल एमपी और मोहम्मद अली निवासी स्ट्रीट पूना महाराष्ट्र को दबोचने के लिए दबिश दी जा रही है। शातिर बदमाश मजहर शेख ने शातिर गैंग को अपने घर पर शरण दी थी।
भोपाल क्राइम ब्रांच की मदद से दबोचा
एडीसीपी (नॉर्थ) द्वितीय धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि बदमाश मजहर शेख यहां आमेर स्थित हांडीपुरा में रहता है। इसी ने पूरी गैंग को अपने यहां ठहराकर रैकी के साथ ही पूरी साजिश रची। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात में शामिल अन्तराज्जीय गैंग का खुलासा किया। गिरोह 2-2 लोगों की टीम बनाकर अलग-अलग टॉस्क पर काम करता है। दो बदमाशों ने ठहरने के पुख्ता इंतजाम कर दो जनों ने हवाला कारोबारी की रैकी की। दो अन्य बदमाशों ने वारदात के लिए वाहन उपलब्ध कराए तो दो बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर 20 लाख की लूट वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद बदमाश पैसों का बंटवारा कर अलग-अलग रूट से फरार हो गए। लोकेशन एमपी में होने के कारण भोपाल क्राइम ब्रांच से मदद लेकर शातिर कासिम, कामरान और नदीम को धर दबोचा। गिरोह पहले भी जयपुर सहित अन्य राज्य और शहरों में वारदात कर चुके हैं।
ये था मामला
एसीपी कोतवाली नरेन्द्र सिंह के अनुसार वारदात बुधवार सुबह करीब 11 बजे दिन-दहाड़े और भीड़भाड़ वाली जगह चांदपोल स्थित बाबा हरीशचंद्र मार्ग पर सरेआम हुई। भरे बाजार में बेखौफ बदमाशों ने हवाला कारोबारी विशाल के यहां नौकरी करने वाले विपुल (25) को टारगेट किया था। विपुल मूलत: गुजरात का रहने वाला है, जिससे बदमाश 20 लाख रुपए ठग कर बाइक से फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था जिसके चलते पुलिस ने बदमाशों के आने-जाने का रूट चार्ट तैयार किया तो मजहर शेख तक पहुंची। विपुल 20 लाख रुपए लेकर पैदल जा रहा था। इसी दौरान रैकी कर रहे बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे रोका। पीडि़त ने सवाल-जवाब कर पुलिस का फर्जी आई कार्ड दिखाते हुए बैग की तलाशी लेकर उसमें रखे पैसों के बारे में पूछा। बदमाशों ने बैग हाथ में लेकर मालिक को मौके पर बुलाने की कहकर डराया। पीडि़त महज 200 मीटर दूर ऑफिस पहुंचकर वापस लौटा तो बदमाश नहीं मिले।