महंगाई राहत कैम्पों में अब तक हुए 4 लाख 58 हजार 438 पंजीकरण

Share:-

झालावाड़ 05 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों में 5 मई तक झालावाड़ जिले में 99 हजार 293 परिवारों के कुल 4 लाख 58 हजार 438 पंजीकरण हुए।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डाे में भी अस्थाई शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जहां किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति आकर राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवा सकता है। उक्त कैम्पों में शुक्रवार को 9 हजार 985 परिवारों ने महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए कुल 43 हजार 896 पंजीकरण करवाएं।

उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा शुक्रवार को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में 3138, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 2773, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 709, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 7776, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में 3300, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 159, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3513, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4870, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8829 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 8829 पंजीकरण करवाए गए।

आज यहां आयोजित होंगे कैम्प
जिला कलक्टर ने बताया कि 06 मई को ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत बोरदा, बकानी, सरड़ा, मरायता, कंवल्दा, आवंलहेड़ा, करावन, दोबड़ा, रनायरा एवं शेरपुर में तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका अकलेरा में वार्ड 6 के लिए रा.उ.प्रा. विद्यालय रमजानपुरा नई बस्ती में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *