बिलाड़ा पाली जिले की सरहद पर स्तिथ रास गांव मे चतु:संप्रदाय वैष्णव समाज महामंडल जैतारण पट्टी एवं बावन द्वारा विकास समिति जैतारण के सानिध्य में शुक्रवार को पीपल पूर्णिमा को देव जी की डोली रास में प्रथम नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। बावन द्वारा विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वैष्णव बिराटिया कला में बताया कि शुक्रवार को बड़ी बंदोली जोधपुर स्कूल रास से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए घोड़े,पालकी से समाज के महंत एवं दूल्हा दुल्हन की गाजे-बाजे के साथ बड़ी बंदोली निकाली गई ।समाज के महंतो एवं समाज द्वारा वर वधु को आशीर्वाद दिया गया ।
इस कार्यक्रम में जैतारण गोपाल द्वारा के महंत मुगनीराम महाराज, महंत लक्ष्मणदास वैरागी नरसिंह द्वारा सावित्री, जगतगुरु वासुदेवाचार्य कुबाजी द्वारा पीठ जीतड़ा नारायण नाथ महाराज जसनाथ मंडी रास संतों का समागम एवं आशीर्वाद मिला इस कार्यक्रम में महा मंडल अध्यक्ष श्री दास वैष्णव, चंचलदास जेठूदास प्रतापदास तेजराज चंडावल सावल दास रामदास दिनेशदास सोहनदास बलाड़ा अंबादास वैष्णव बलाड़ा बाबूलाल वैष्णव पिपलिया खुर्द सत्यनारायण वैष्णव आसरलाई अशोक दास दिनेश दास श्याम सुंदर भूपेश दास पोकर दास रास घनश्याम दास रास रमेश दास रास बाबूलाल रास महेंद्र दास रास पदम दास रास घनश्याम दास ग्यास हीरा दास चावंडिया गणपत दास रास भंवर दास बलाड़ा आदि समाज कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग दिया
आयोजक समिति ने इस कार्यक्रम के दौरान जिन भामाशाह ने तन मन से सहयोग किया उनको माला शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
2023-05-05