पंडित की मौत के मामले में आया नया मोड़ , एसपी राजकुमार चौधरी ने किया मौका मुआयना

Share:-


अंता 5 मई कस्बे मे शादी मे फेरे डलवाकर अपने घर लोट रहे बुजुर्ग पंडित राधेश्याम शर्मा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है सीसीटीवी फुटेज में 2 युवक पंडित पर लकड़ी से वार करते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते शुक्रवार को एसपी राजकुमार कुमार चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है और घटना की नए सिरे से जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया की हम लोगों ने दुर्घटना में मृतक मानकर अंतिम संस्कार कर दिया है मगर घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने से हमने घटना का वीडियो देखा तो उसमे 2 युवक पिताजी पर हमला करते देखे गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस मे हत्या का मामला का मामला दर्ज कराया दिया है। वहीं एसपी राजकुमार चौधरी ने कहा की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही संदिग्ध लोगों को डिटेन कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *