वैर। उपखंड वैर के गांव अजरौदा में एक जने के छप्परपोश में अज्ञात कारणों से आग लग गई।पास में ही रखे पशु चारे ने भी आग पकड़ ली। आग की तीव्रता को भांपते हुए बजाय दमकल के ग्रामीणों ने जैसे तैसे अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया।
उपखंड के गांव अजरौदा में निरंजन उर्फ फत्ते पुत्र यादराम जाट के छप्पर पोश में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।छप्परपोश में आग की लपटे देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।जहां आग लगते छप्पर पोश के पास ही पशु चारा रखा हुआ था।जिसने आग पकड़ ली। छप्पर पोश में रखी साईकिल,पानी के पाइप,अनाज,कूलर,चारपाई सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।साथ ही करीब 30 मन पशु चारा भी आग की भेट चढ़ गया।ग्रामीणों ने आग की लपटें देख दमकल कर्मियों को फोन का प्रयास किया लेकिन आग की तीव्रता को भांपते हुए अपने स्तर पर ही आग को बुझाने के प्रयासों जुट गए जैसे तैसे आग पर काबू पा लिया ।फिर भी आग में करीब एक लाख रुपए का नुकसान होना बताया।सूचना पर पहुंचे पटवारी ने अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लिया और मौके पर रिपोर्ट तैयार की।
2023-05-05