जैसलमेर । राजस्थान सीमा पर सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये लगातार हेरोईन भारतीय सीमा में धकेलने की लगातार जोरदार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में गंगानगर जिले के थाना रावला पुलिस और बीएसएफ बीकानेर सेक्टर जी. ब्रांच के जवानों ने बुधवार सांय को संयुक्त कार्रवाई कर भारत-पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से हेरोइन की डिलीवरी प्राप्त करने आये दो संदिग्ध राजपाल सिंह पुत्र हरमेश सिंह (28) और अमरजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह (22) निवासी थाना लखो के बहराम जिला फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा, एक कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया है।
गंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि बुधवार को रावला एसएचओ आलोक सिंह को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर पर पाकिस्तान से अवैध मादक पदार्थ की डिलीवरी प्राप्त करने आए हैं। सूचना पर बीएसएफ टीम को साथ लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च अभियान के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर चक 23 रोही केडी रोही से पंजाब निवासी संदिग्ध राजपाल सिंह और अमरजीत सिंह को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तानी तस्करों से इंटरनेट कॉलिंग से संपर्क कर बॉर्डर पर ड्रोन के द्वारा हेरोईन की डिलीवरी लेने आए हैं। दोनों आरोपियों की तलाशी में एक देशी कट्टा 315 बोर मय कारतूस तथा तीन मोबाइल बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों को एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अग्रिम अनुसंधान मामला एसएचओ अनूपगढ़ को सौंपा गया है।
बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक हेरोईन की खेप लेने आए यह तस्कर रात को खराब मौसम का फायदा उठाकर बार्डर के पास पहुंच गए थे और वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेजने में लगे थे, ताकि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों हीरोइन की तस्करी की जा सके। विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ जी ब्रांच और पुलिस ने गांव 23 केडी मे संयुक्त नाकाबंदी कर रखी थी।
सूत्रों के मुताबिक वर्तमान समय में पंजाब के तस्कर गंगानगर जिले की भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन और अवैद्य हथियारों की तस्करी की वारदात कर रहे है।