UDAIPUR NEWS : हिस्ट्रीशीटर के अवैध ढाबे पर चला बुलडोजर

Share:-

उदयपुर—नाथद्वारा के बीच सिक्सलेन पर हाईवे की जमीन पर कब्जा कर खोल रखा था रेस्टोरेंट
उदयपुर, 4 मई(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर गुरुवार को उदयपुर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर के अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया। उसने उदयपुर—नाथद्वारा रोड पर चीरवा से आगे नेशनल हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर वहां रेस्टोरेंट खोल दिया। जिसे ढहाने के लिए गुरुवार दोपहर पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे अथोरिटी इंडिया ने उदयपुर—नाथद्वारा सिक्सलेन पर चीरवा टनल के आगे अथोरिटी की जमीन पर अतिक्रमण कर वहां श्रीकृष्णा रेस्टोरेंट के नाम पर ढाबा संचालन किए जाने की सूचना देकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा था। जिस पर सुखेर थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा गया। दोपहर में की गई नेशनल हाईवे अथोरिटी के कर्मचारियों की मौजूदगी में रेस्टारेंट को जेसीबी के जरिए ढहा दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद थे।

हिस्ट्रीशीटर भाई दोनों जेल में
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्णा रेस्टोरेंट के नाम पर सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया और उसका छोटा भाई दीपक मेनारिया दोनों ही हार्डकोर अपराधी हैं। पिछले दिनों उन्होंने चीरवा के एक कारोबारी का अपहरण कर लिया था और फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आपसी मुठभेड़ के दौरान किशन की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और पुलिस दोनों को दबोचने में सफल रही थी। घटना राजसमंद थाना क्षेत्र की होने पर दोनों के खिलाफ वहीं मामला दर्ज कराया गया और वहीं की अदालत में पेश किया था। बताया गया कि दोनों भाइयों के खिलाफ उदयपुर तथा राजसमंद के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *