जयपुर, 3 मई (ब्यूरो): राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में नर्सिंग अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर विभिन्न ब्लड बैंकों की टीमों ने 1050 यूनिट रक्त एकत्रित किया। आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ. शशिकान्त शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, राजसिको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, आयोजन समिति राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. शशिकान्त शर्मा, संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत, सहसंयोजक मिथलेश टॉक, एसोसिएशन अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
2023-05-04