जयपुर, 3 मई (ब्यूरो): राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों के जमावड़े के साथ बारिश का दौर बुधवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा। इस दौरान इसका ज्यादा असर बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग में नजर आया। वहीं आज सुबह तक बरसे मेघों के कारण भरतपुर संभाग में तेज बरसात दर्ज की गई है और भरतपुर जिले के कई शहरों में तो घुटनों तक पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी तीन चार दिनों तक जारी रहेगी। 8 मई से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज दोपहर बाद शेखावाटी क्षेत्र, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चली और कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। इसके अलावा टोंक और भरतपुर जिले व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि हुई है। वहीं आज सुबह तक राज्य में सबसे अधिक बारिश नदबई में 6 सेमी, सवाई माधोपुर, मेडता सिटी 5, सपोटरा, प्रतापगढ़ बीदासर 4, ब्यावर, नगरफोर्ट, गोगुन्दा, राजसमंद में 3 सेमी बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक
शहरों में इससे कम बरसात दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी ओर राज्य में बादलों की आवाजाही के बीच पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते अधिकतम तापमान भी यहां 35 डिग्री को पार कर गया है। वहीं राजधानी में भी आज सुबह से ही तेज धूप निकली और लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। हालांकि शाम ढलने के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया। यहां अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
2023-05-04