-शव को छोडक़र फरार, मोबाइल की सिम बदली
जयपुर, 3 मई (ब्यूरो): लिव इन रिलेशन में रहकर पे्रमिका को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाले कातिल को मालपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ने प्रेमिका को दुर्घटनाग्रस्त होने की कहकर घायलवास्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ा तो शव छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने गुत्थी को सुलझाकर आरोपी को उस वक्त धर दबोचा जब वह भागने की फिराक में था।
डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि आरोपी नजलू खान निवासी गांव दोबडा कलां सूरवाल जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मृतका रुखसाना की मां मुन्नी ने मालपुरा गेट थाने में बेटी की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी इतना शातिर है कि अस्पताल में प्रेमिका की मौत का पता चलते ही फरार हो गया था। उसे दबोचने के लिए पुलिस के सामने उस वक्त मुश्किल पैदा हुई जब आरोपी ने पुराना नम्बर बन्द कर नई मोबाइल सिम खरीदी मगर वह मोबाइल के आईईएमआई नम्बरों से वो पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में उसने पूरा राज उगलते हुए जुर्म कबूल किया है।
ये था मामला
रुखसाना करीब 2 साल से आरोपी नजलू के साथ सैक्टर-25 सांगानेर में रहती थी। मारपीट करने का आदी नजलू उसे आए दिन प्रताडि़त करता था। वह 30 अप्रेल को अपनी प्रेमिका को बाइक से चाकसू स्थित निमोडिया के जंगलों में ले गया। वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया। जान की भीख मांगने पर आरोपी ने उसे छोड़ा तो फिर वहीं दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसकी तबियत खराब हो गई। दंरिदा बना प्रेमी का दिल पसीजा तो उसे बाइक से लेकर प्रताप स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होने पर फरार हो गया।
कहा-हादसे की शिकार हुई
रुखसाना की मौत के बाद आरोपी ने उसकी मां और रिश्तेदारों को फोन सडक़ दुर्घटना में घायल होने से मौत की जानकारी दी। पता चला है कि प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराते वक्त भी उसने दुर्घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी थी। आरोपी के मोबाइल बन्द कर फरार होने और बेरहम पिटाई से मृतका पसलियां तक टूटने के आधार पर मामला संदिग्ध लगा तो सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रुखसाना झगड़ालू प्रवृत्ति की थी, जिसके चलते आए दिन गृह क्लेश के चलते वह तंग आ गया था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।