कांग्रेस सर्वसमाज की पार्टी तो भाजपा फैलाती है धार्मिक उन्माद : पायलट

Share:-


-ईद मिलन समारोह में शिरकत की पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने तो मंच साझा किया सह प्रभारी अमृता धवन ने
जयपुर, 3 मई: कांग्रेस ने हमेशा विकास एवं हर वर्ग, समाज, धर्म को तवोज्जोह दी है। कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। वहीं दूसरी ओर भाजपा लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का काम करती है। धार्मिक उन्माद फैलाकर अपना फायदा तलाशने वाली भाजपा पार्टी की मंशा से अब लोग भलीभांति परिचित होने लगे हैं।

यह बात प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरैशी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में कही। पायलट ने कहा हमारा देश बहुत बड़ा है, हर वर्ग, समाज व धर्म के लोग रहते हैं लेकिन सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए और सभी त्योहार दीवाली, ईद, होली अमन-शांति के साथ मनाना चाहिए। यह राजनैतिक मंच नहीं है और इसके चलते सभी को एक ही संदेश देना चाहता हूं कि सभी मिल-जुलकर रहें और देश की तरक्की में सहयोग दें।

इमरान कुरैशी ने अपनाया शायराना अंदाज
इस अवसर पर आयोजक ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के राष्टï्रीय अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कहा कि मेरे आग्रह पर मेरे नेता सचिन पायलट आए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। मौके पर इमरान ने वफाओं से हमें नहीं आता दामन छुड़ा लेना, तुम्ही पर जान दे देंगे कभी अजमा लेना, शायरी कहकर पायलट के प्रति अपनी वफादारी जाहिर की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सह प्रभारी अमृता धवन, राज्य मंत्री महेश शर्मा, विधायक मुकेश भाकर, राजेश चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी, हैरिटेज नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद उमर दराज, जामा मस्जिद के सदर शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी, फसीउद्दीन कुरैशी, नईम कुरैशी, शुजाउद्दीन कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *