नोखा के राठी स्कूल चौराहे पर मंगलवार देर रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। घायल को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार नोखा के नागौर रोड़ निवासी हर्षित सुथार और नवीन दोनों बाइक पर सवार होकर मोहनपुरा रोड़ से राठी स्कूल की तरफ आ रहा था। इस दौरान रिलायंस मॉल से पुलिस स्टेशन की तरफ जा रही फॉरच्युर्नर से राठी स्कूल चौराहे पर भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद फॉरच्युनर गाड़ी चालक बाइक सवार दोनों घायलों को घायल अवस्था में गाड़ी से नोखा बागड़ी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां से दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर जाते समय नोखा के नागौर रोड़ निवासी हर्षित सुथार (18) की मौत हो गई। नवीन का बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरच्युनर गाड़ी को कब्जे में लिया है। शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौपा।