जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधी नगर कापरड़ा में पुलिस की ओर से यातायात नियमों और साइबर क्राइम की जानकारी दी गई।
कापरड़ा थानाधिकारी जमील खान ने कहा कि पुलिस का चालान करना मकसद नहीं है, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि अधिकतर देखा गया है कि अधिक दुर्घटनाएं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने से हो रही हैं। सरपंच अब्दुल अजीज ने कहा कि यातायात नियमों के साथ रोङ पर लगे बोर्ड के संकेतों का महत्व समझें। युवा अपराध की दुनिया में जाना फैसन समझ रखा है। ऐसा नहीं है इस तरह की फैशन आपको और आपके परिवार के लिए परेशानी बन सकता है। इस दौरान अशोक शर्मा, श्रीकिशन चौधरी, जयराम चौधरी, बालकिशन खींची, ताजुद्दीन मेहर, लाभचंद माली, सोहनलाल, पपाराम, मनवीर सिंह, मौलवी इमरान आदि उपस्थित थे।
2023-05-03