सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से दो दिन बाद यानी 05 मई, 2023 को खत्म हो जाएगी। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। इस परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून, 2023 को होगा।
इस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बीतने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। उम्मीदवार 06 मई, 2023 से 08 मई, 2023 के बीच एग्जाम के लिए करेक्शन कर पाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
1.ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
2.होमपेज पर सीयूईटी पीजी 2023 आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
3.एक नया पंजीकरण/लॉग इन पेज खुलेगा।
4.यहां पोर्टल पर पहुंचें और सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र भरें।
5.जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
6.एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
7.आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
8.हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
सीयूईटी पीजी परीक्षा से संबंधित किसी भी सवाल के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क के 011 40759000 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, एनटीए की ईमेलआईडी cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।