जोधपुर। जिले की फलोदी पुलिस की टीम ने स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने 21.50 ग्राम स्मैक सहित नाहटो का बास फलोदी हाल भीलो की गोलाई के पास कुंडल निवासी अजीत जैन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के सुपरविजन व वृताधिकारी रामकरणसिंह मलिण्डा मय टीम व थानाधिकारी राकेश ख्यालिया मय टीम ने अजीत जैन को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राकेश ख्यालिया को सूचना मिली कि अजीत जैन स्मैक बेचने का धंधा करता है। उसके पास भारी मात्रा में स्मैक है जिस पर पुलिस ने दबिश देकर अजीत जैन को कुल 21.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना जाम्बा को दिया गया।
2023-05-02