जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैतृक निवास के पड़ोसी पिछले करीब डेढ़ महीने से सरकारी विभागों की लापरवाही का दंश भोग रहे हैं। यहां 45 दिन से खुदी हुई सड़क खतरा बन गई है। सड़क बनाना तो दूर, इस मरम्मत के चक्कर में टूटी हुई सीवरेज लाइन और पानी की लाइनें तक ठीक नहीं कर रहे। यह गली कई मायनों में वीआईपी है, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पैतृक निवास है। ऐसे में स्थानीय लोग भी बोलने लगे हैं कि प्रशासन को कम से कम यहां तो ध्यान देना ही चाहिए।
महामंदिर में जैन स्कूल वाली गली करीब डेढ़ महीने पहले नई सड़क बनाने के लिए तोड़ी गई लेकिन साथ ही सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी गली में पानी के कनेक्शन भी टूट गए। अब पिछले करीब एक महीने से इन लोगों को अपने घर तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है तो पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। यहां रहने वाले क्षेत्रवासी बताते हैं कि घरों से निकलने में भी खतरा लगता है। सीवरेज और पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। यहां सीएम का पैतृक निवास है यहां तो कम से कम प्रशासन को ध्यान देना ही चाहिए।
इसी गली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पैतृक मकान है जो इन दिनों बंद रहता है। इसके गली से सीएम का लगाव कुछ ऐसा है कि चुनाव के समय उनका वोट यहीं लगता है। चुनावी माहौल में यह गली सबसे ज्यादा हलचल रखती है। सिर्फ सीएम ही नहीं उनका पूरा परिवार वोट डालने के लिए इसी गली में बनी जैन स्कूल में आता है।
2023-05-02