जैसलमेर NEWS : पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को बी.एस.एफ ने मार गिराया

Share:-

राजस्थान के बाड़मेर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सोमवार देर सांय पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को अलर्ट बी.एस.एफ द्वारा चेलेंज करने व रुकने की चेतावनी देने के बावजूद भी उनके लगातार तारबंदी की तरफ बढ़ने पर बी.एस.एफ ने फायरिंग करके मार गिराया। मंगलवार सुबह सूर्य उदय के बाद घटना स्थल पर सर्च आॅपरेषन चलाया जा रहा हैं। मारे गए घुसपैठियों के पास 3 सस्पेक्टेड पैकेट्स मिले हैं जिनमें संभवतः हीरोईन मिलने की संभावना हैं। समूची सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं। बी.एस.एफ व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं व जांच पड़ताल शुरु कर रहे हैं। दिन में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ भी मीटिंग कर उन्हें इस घटना के संबंध में प्रोटेस्ट नोट दिया जायेगा।

बी.एस.एफ गुजरात फ्रन्ट्रीय के महानिरीक्षक रवि गांधी ने इस घटना की पुष्टि करते हुवें बताया कि सोमवार देर रात बाड़मेर के गड़रा रोड़ से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ की बाड़मेर वाला सीमा चैकी पर तैनात अलर्ट बी.एस.एफ के जवानो ने सीमा पार पाक सीमा से कुछ संदिग्ध मूवमेंट देखा। 2 संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान सीमा से भारतीय सीमा में घुसने लगे, इस पर अलर्ट बी.एस.एफ के जवानो ने इन्हें रुकने को कहा लेकिन यह दोनो पाकिस्तानी घुसपैठियें भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद भारतीय सीमा में लगी तारबंदी तक पहुंच गए, इस पर बी.एस.एफ के जवानो ने उन्हें फिर चेलेंज किया तथा रुकने को कहा लेकिन बी.एस.एफ की चेतावनी को उन्होने अनसुना करते हुवे तारबंदी के पास आ गए। इस पर बी.एस.एफ के जवानो ने फायरिंग कर उन्हें मार गिराया।

उन्होने बताया कि मंगलवार सुबह घटना स्थल पर सीमा पर सर्च आॅपरेषन चलाया जा रहा हैं। घुसपैठियें के पास 3 संदिग्ध पैकेट भी बरामद हुवे हैं जिसके संभवतः हीरोईन होने की संभावना हैं। फिलहाल जांच पड़ताल जारी हैं, और जानकारी आना शेष हैं। दिन में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मीटिंग कर इस घटना का प्रोटेस्ट नोट सौंपा जायेगा।

रवि गांधी ने बताया कि पिछले कुछ समय से सीमा पार से हीरोईन स्मगलिंग हेतू लगातार अटैम्पट किये जा रहे थे, ऐसे में बी.एस.एफ के जवान हाई अलर्ट की स्थिति में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *