जोधपुर। हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर का 99वां स्थापना दिवस समारोह घंटाघर स्थित मण्डल कार्यालय में मनाया गया।
मण्डल के प्रधानमंत्री विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी थे वहीं अध्यक्षता महापौर उत्तर कुंती परिहार ने की। विशेष अतिथि शहर विधायक मनीषा पंवार, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, कांग्रेस के उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, पार्षद लियाकत अली रंगरेज थे। इस अवसर पर प्रख्यात ज्योतिषी एवं पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी, ज्योतिविद् खीवराज शर्मा, पं. नवीन रामावत, पं. शंकर सिंह राजपुरोहित, पं. डॉ. भेरूप्रकाश दाधीच द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर मंगलाचंरण से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मण्डल के प्रधान महेश जाजड़ा, उपप्रधान लख्मीचंद किसनानी, डॉ. भेरूप्रकाश दाधीच, मंत्री तुलसीदास वैष्णव, कोषाध्यक्ष कैलाश जाजू, मदन सैन द्वारा अतिथियों का साफा बांध व दुपटा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मण्डल के नरेन्द्र सिंह गहलोत, गोविन्दसिंह राठौड़, सोहन सैन, सुरेश सैन, महादेव गुरवानी, यतिन्द्र प्रजापत, हनवंतराज गाच्छा, श्यामलाल टाक, महेन्द्र सिंह तंवर, सुरेन्द्र सिंह सांखला, गौरीशंकर गांधी, कमल शेखावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
2023-05-02