जोधपुर। आर्य समाज सरदारपुरा का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 6 व 7 मई को मनाया जाएगा। इससे जुड़े पोस्टर का विमोचन किया गया।
आर्य समाज सरदारपुरा के प्रधान एलपी वर्मा ने बताया कि आर्य समाज की मीटिंग साप्ताहिक सत्संग के पश्चात रखी गई। मीटिंग में आर्य समाज सरदारपुरा व महिला आर्य समाज सरदारपुरा के संयुक्त तत्वाधान में 6 व 7 मई को 77 वां वार्षिकोत्सव आर्य समाज सरदारपुरा के प्रांगण में मनाने का फैसला किया गया। इस वार्षिकोत्सव में प्रसिद्ध वैदिक विद्वान डॉ. शिवपूजन विद्यालंकार, डॉ रामनारायण शास्त्री तथा केशव देव पधारेंगे। यह विद्वान महर्षि दयानंद सरस्वती के द्वारा चलाए गए वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार के संबंध में अपने प्रवचन व संगीत के माध्यम से आर्य जनों को अवगत कराएंगे। मीटिंग में प्रधान एलपी वर्मा, मंत्री राजेश गोयल, संरक्षक हरेंद्र गुप्ता मदनलाल गहलोत, उपमंत्री पदम सिंह, उप प्रधान राधेश्याम विद्यालंकार, कार्यालय व्यवस्थापक लक्ष्मण सिंह, अवनेश आर्य, मंत्री शारदा, मंत्री सुधांशु टाक डीपी शर्मा, विक्रम सिंह आदि आर्य समाज शास्त्री नगर से व अन्य आर्य जन उपस्थित रहे।
2023-05-01