जोधपुर। जिले की बाप पुलिस ने अवैध शराब से भरी कैंपर पकड़ी है। उसमें अवैध शराब से भरी 34 पेटियां बरामद हुई। आरोपी तस्कर भागने में कामयाब हो गया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव के निर्देशानुसार बाप थाना टीम ने अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 34 कार्टन बरामद कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी कैंपर को जब्त किया है। मुखबिर सूचना अनुसार नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी बोलेरो कैंपर चालक नाकाबन्दी तोड़कर वाहन को भगा ले गया। सरहद टेकरा में वाहन का टायर पंक्चर होने पर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। वाहन के अन्दर कुल 34 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलने पर उन्हें जब्त कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बरी कैंपर को भी जब्त किया है। कार्रवाई में थानाधिकारी समरवीरसिंह, हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह, अनोपाराम, कांस्टेबल महीपाल, राजकुमार, श्रीचन्द, रामकुमार, फरसाराम हैड कांस्टेबल चालक की भूमिका सराहनीय रही।
2023-05-01