जोधपुर। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर मंगलवार को भी जारी रहेंगे। इन शिविरों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इसके अनुसार मंगलवार को आऊ ब्लॉक के रिडमलसर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, बाप ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय खिदरात में, बालेसर ब्लॉक के उदयशर गांव में पंचायत भवन उदयशर में, बावड़ी ब्लॉक के नेतरा गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र नेतरा में, बापिणी ब्लॉक के कडवा गांव में ग्राम ंपचायत कडवा में, भोपालगढ़ ब्लॉक के गरासनी गांव भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गरासनी में, बिलाड़ा ब्लॉक के झख गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झख में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार देचू ब्लॉक के बुडकिया गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बुडकिया में, धवा ब्लॉक के खुडाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुडाला में, घण्टियाली ब्लॉक के रोहिणा गांव में ग्राम पंचायत, रोहिणा में, केरु ब्लॉक के रोहिला कलां गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोहिला कला, लोहावट ब्लॉक के भीकमकौर गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, भीकमकौर में, लूणी ब्लॉक के भाचरणा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भाचरणा में, मण्डोर ब्लॉक के बावरला गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बावरला में, ओसियां ब्लॉक के गिंगाला गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, फलौदी ब्लॉक के दाधू गांव में ग्राम पंचायत हैड क्वार्टर, दाधू में तथा पीपाड़ सिटी ब्लॉक के मलार गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मलार में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी तरह सेखाला ब्लॉक के केतु माडा गांव ग्राम पंचायत में, शेरगढ़ ब्लॉक के गावं सोइंतरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, सोइन्तरा में, तिंवरी ब्लॉक के रामपुरा भाटियान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामपुरा भाटीयान में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगर परिषद तथा विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में 2 मई को महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या-32 व 37 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हड्डी मील, नगर-निगम उत्तर के वार्ड संख्या -3, 4 व 5 के लिए माली समाज भवन कालू राम जी बावडी में शिविर आयोजित होंगे। नगर-पालिका पीपाड़ शहर के वार्ड संख्या-4, 5 के लिए श्रीमती सुगनी देवी पुखराज मुनौत राजकीय उच्च माध्यमित विद्यालय संख्या-2 में 2 व 3 मई को, नगर-पालिका बिलाड़ा के वार्ड संख्या-4 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड 16 में 2 व 3 मई को, नगर-पालिका बालेसर के वार्ड संख्या-05 के लिए जुनावास स्कूल में 3 व 4 मई को, नगर-पालिका फलौदी के वार्ड संख्या-04, 05 व 06 के लिए सेवगों की बगेची में 2 व 4 मई को और नगर-पालिका भोपालगढ़ के वार्ड संख्या-04 के लिए भुरियाली ढाणी में 2 दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
2023-05-01