पूनम व प्रवेश आर्या भी साथ में रहेगी मौजूद, अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन को लेकर करेंगे बैठक
जोधपुर। आर्य समाज की सर्वोच्च संस्थान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश, आर्य युवक परिषद हरियाणा के प्रधान व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश, बेटी बचाओ आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या, राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश आर्या, आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान एडवोकेट बिरजानंद बहरोड सहित अन्य पदाधिकारी मंगलवार को सडक़ मार्ग से जोधपुर आएंगे। स्वामी आर्यवेश जोधपुर में 26, 27 व 28 मई को रेलवे डी-6 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन की तैयारियों को आर्य समाज के पदाधिकारियों व आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे।
आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य, महामंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि महान समाज सुधारक व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती व जोधपुर के 140 वर्ष पूर्ण होने पर पहली बार प्रदेश में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन रेलवे डी-6 में आयोजित किया जा रहा है। प्रधान स्वामी आर्यवेश आर्य सम्मेलन की तैयारियों को लेकर राजस्थान आर्य समाज के पदाधिकारियों, आर्य वीर दल व आर्य प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक करेंगे। आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य व संचालक उम्मेद सिंह आर्य ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के संयोजक युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश मंगलवार को आर्य वीरों के साथ बैठक कर अलग-अलग समितियों का गठन करेंगे। इसके अलावा स्वामी आर्यवेश व स्वामी आदित्यवेश शहर के भामाशाहों, समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।
2023-05-01