परबतसर पुलिस थाना परबतसर ने नाबालिग बालिका के अपहरण तथा पोक्सो एक्ट के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सम्पत को गिरफ्तार किया। अपहृता तथा आरोपी को महाराष्ट्रा से किया दस्तयाब। आरोपी 24 दिसम्बर 2022 को नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया तथा डरा धमका कर पीडि़ता के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन में व गणेशराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी तथा रविराजसिंह वृताधिकारी मकराना के निकटतम सुपरविजन में विनोद कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी परबतसर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा महिला अत्याचार से संबंधित अपराधों की रोकथाम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए मु.नं. 325/2022 दिनांक 25 दिसम्बर 2022 धारा 363, 344, 376(2)(एन) भा.द.सं. व 5(एल)/6 पोक्सो एक्ट अपहृता बालिका व मुख्य आरोपी सम्पत कुमार बावरी को चिच्चवे (महाराष्ट्र)़ से दस्तयाब कर, वांछित आरोपी सम्पत कुमार बावरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए।
परिवादिया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की थी कि मेरी नाबालिग लडक़ी को आरोपी सम्पत बावरी पुत्र स्व. नौरताराम जाति बावरी निवासी किनसरिया ने बहला-फुसला कर भगा कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर मु.नं. 325 दिनांक 25.दिसम्बर 2022 धारा 363 भा.द.स. में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान अपहृता बालिका व आरोपी सम्पत कुमार बावरी की तलाश हेतु टीम गठित कर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर तलाश करते हुए गठित टीम द्वारा अपहृता बालिका व आरोपी सम्पत कुमार बावरी को चिच्चवे (महाराष्ट्र) से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान प्रकरण हाजा में मुलजिम सम्पत कुमार बावरी को धारा 363,344,376(2)(एन) भा.द.स. व 5(एल)/6 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में विनोद कुमार नि.पु. थानाधिकारी परबतसर, रामकुमार हैड कानि, ओमप्रकाश कानि. रमेश कुमार कानि. शामिल थे।
2023-05-01